HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शगुन दे रहे थे सांसद, मुंह दिखाई की रस्म के बदले दुल्हन ने कहा- सड़क बनवा दीजिए

शगुन दे रहे थे सांसद, मुंह दिखाई की रस्म के बदले दुल्हन ने कहा- सड़क बनवा दीजिए

मुंह दिखाई की रस्म के दौरान एक दुल्हन ने शगुन देने पहुंचे अपने क्षेत्रीय सांसद से जनहित की मांग कर दी। दुल्हन ने सांसद से मुंह दिखाई के दौरान मिलने वाली शगुन की जगह गांव स्थित मंदिर तक जाने वाली सड़क बनवाने की मांग की है। दरअसल दुल्हन के घर से मंदिर तक जाने वाली सड़क काफी खराब है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

अलीगढ़। मुंह दिखाई की रस्म के दौरान एक दुल्हन ने शगुन देने पहुंचे अपने क्षेत्रीय सांसद से जनहित की मांग कर दी। दुल्हन ने सांसद से मुंह दिखाई के दौरान मिलने वाली शगुन की जगह गांव स्थित मंदिर तक जाने वाली सड़क बनवाने की मांग की है। दरअसल दुल्हन के घर से मंदिर तक जाने वाली सड़क काफी खराब है। दलदल में तब्दील सड़क को बनवाने की मांग कर दुल्हन ने सांसद को वहां जाने को और सड़क की हालत देखने के लिए विवश कर दिया।

पढ़ें :- महराजगंज जेल में पूर्व विधायक इरफान से मिलने पहुंचीं नवनिर्वाचित विधायक पत्नी नसीम

रास्ते की हालत देख सांसद ने उसे एक महीने के अंदर बनावाने का अश्वासन दिया है। खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव के रहने वाले नवीन शर्मा पेशे से किसान हैं। उनका बेटा दीपांशु शर्मा दिल्ली से पढ़ाई करते हुए सीजीएल की तैयारी कर रहा है। बीते दो मई को उसकी शादी हाथरस की रहने वाली बबली शर्मा से हुई थी। बबली एमए पास है। रविवार को शादी वाले घर में सांसद सतीश गौतम भी पहुंचे।

इसी दौरान सांसद से बबली आशीर्वाद लेने पहुंची तो सांसद मुंह दिखाई की रस्म में शगुन देने लगे। इस पर नवविवाहिता ने कहा कि आप मंदिर तक जाने वाले मार्ग को पक्का करवा दीजिए हमारे लिए वही मुंह दिखाई का शगुन हो जाएगा। सांसद खैर के गांव कसीसो में शादी वाले घर में मिलने पहुंचे थे। जहां नवविवाहिता बबली ने पक्की सड़क मुंह दिखाई की रस्म में मांगी है। एक माह के अंदर सड़क बनवा दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...