HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इस एक्ट्रेस को ब्लैकमेल कर म्यूजिक टीचर करता था यौन शोषण, देता था ये धमकी

इस एक्ट्रेस को ब्लैकमेल कर म्यूजिक टीचर करता था यौन शोषण, देता था ये धमकी

सेक्शुअल अब्यूज (sexually abuse ) से अब सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। हाल ही में हॉलीबुड एक्ट्रेस व सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन (Hollywood actress and singer Gloria Estefan) ने अपने जीवन के संघर्ष का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका 9 साल की छोटी सी उम्र में यौन शोषण किया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। सेक्शुअल अब्यूज (sexually abuse ) से अब सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। हाल ही में हॉलीबुड एक्ट्रेस व सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन (Hollywood actress and singer Gloria Estefan) ने अपने जीवन के संघर्ष का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका 9 साल की छोटी सी उम्र में यौन शोषण किया गया था।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन (Singer Gloria Estefan) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना ये दर्द शेयर करते हुए बताया कि उनकी मां जिस शख्स पर विश्वास रखती थीं उसी ने उनका दिल तोड़ा। रेड टेबल टॉक (Red Table Talk)के एक एपिसोड के दौरान ग्लोरिया ने किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि- वो परिवार का हिस्सा था मगर परिवार के खास करीबियों में नहीं था। वह मुझे संगीत सिखाता था और मेरी मां से पहली मुलाकात में उसने मेरी इतनी तारीफ कर दी कि मां उसके बहकावे में आ गईं। इसके बाद वह अपने आप को लकी समझने लगीं। मां को लगने लगा कि म्यूजिक टीचर मेरा अच्छे से खयाल रखेगा।

म्यूजिक टीचर पहले उसने धीरे-धीरे मुझे छेड़ना शुरू किया फिर वह एकदम बेखौफ मुझे परेशान करने लगा। मैंने उससे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और तुम ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन उसने मुझे धमकी दी कि मेरे पिता वियतनाम में हैं। अगर मैंने अपनी मां को कुछ भी बताया तो वो मां को मार डालेगा। मगर ग्लोरिया ने अपनी मां को इस बारे में बता दिया। जैसे ही उन्होंने इस बारे में सुना तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया।

सिंगर बता दें कि ग्लोरिया इस्टेफन 64 साल की हैं. वे सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि सॉन्ग राइटर, एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन (Business Woman) भी हैं। वे विवो, फादर ऑफ द ब्राइड, म्यूजिक ऑफ द हार्ट्स, क्लब मेड, रूट्स ऑफ रिदम और द लैटिन एक्सप्लोजन समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स और एल्बम के लिए गाने गाए हैं।उन्हें 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...