HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. नये कप्तान ने कहा, भारतीय टीम के इस कमी का फायदा उठा सकता है श्रीलंका

नये कप्तान ने कहा, भारतीय टीम के इस कमी का फायदा उठा सकता है श्रीलंका

श्रीलंका के नए कप्तान दासुन शनाका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कहा कि संघर्ष कर रही उनकी टीम और जीत की दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बराबरी का मुकाबला होगा क्योंकि मेहमान टीम में कई नए खिलाड़ी हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीलंका के नए कप्तान दासुन शनाका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कहा कि संघर्ष कर रही उनकी टीम और जीत की दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बराबरी का मुकाबला होगा क्योंकि मेहमान टीम में कई नए खिलाड़ी हैं। शनाका ने कहा कि इस वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमें एक जैसी मजबूत हैं।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

उन्होंने कहा, ‘हां, इससे हमें थोड़ा फायदा होगा, क्योंकि उन्होंने (भारत) इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देखा है। मुझे लगता है कि उन्हें इन नए खिलाडि़यों के लिए भी अच्छी तैयारी करनी होगी।’ मौजूदा समय में श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व करने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हां, यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और बाहरी (मैदान के बाहर) समस्याओं से भी प्रभावित होते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...