HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. ‘Pawry Girl’ का नया वर्जन आया , वीडियो देख लोग बोले- ये बेस्ट वर्जन है

‘Pawry Girl’ का नया वर्जन आया , वीडियो देख लोग बोले- ये बेस्ट वर्जन है

New version of pawari ho rahi hai: पाकिस्तान की दनानीर मुबीन (Dananeer mobeen) को दुनिया 'पावरी गर्ल' (Pawari Girl) के नाम से पहचानी है। जानते हैं न, वो कैसे 'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है' बोलकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना गई थीं। खैर, अब हुआ यह है कि दनानीर ने अपने 'पावरी हो रही है' ( Pawari ho rahi hai) का एक नया वर्जन (New Version) पेश किया है, जिसे देखकर एक बार फिर सोशल मीडिया की पब्लिक 'पावरी-पावरी' कर रही है। क्या आपने देखा वीडियो?

By संतोष सिंह 
Updated Date

New version of pawari ho rahi hai: पाकिस्तान की दनानीर मुबीन (Dananeer mobeen) को दुनिया ‘पावरी गर्ल’ (Pawari Girl) के नाम से पहचानी है। जानते हैं न, वो कैसे ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है’ बोलकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना गई थीं। खैर, अब हुआ यह है कि दनानीर ने अपने ‘पावरी हो रही है’ ( Pawari ho rahi hai) का एक नया वर्जन (New Version) पेश किया है, जिसे देखकर एक बार फिर सोशल मीडिया की पब्लिक ‘पावरी-पावरी’ कर रही है। क्या आपने देखा वीडियो?

पढ़ें :- Little Girl Adorable Dance Viral Video: क्यूट लड़की ने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल, डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान

यहां देखें पावरी का नया वर्जन…

‘पावरी’ का बेस्ट वर्जन…

यह वीडियो दनानीर मुबीन ने 3 मार्च को इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैल्लो दोस्तों… इस लड़की ने मुझे पछाड़ दिया, पावरी हो रही है… का अब तक का बेस्ट वर्जन। ओरिजनल वीडियो देखने के लिए राइट स्वाइप करें! इस क्लिप को अब तक 1 लाख 52 हजार लाइक्स और करीब दो हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दनानीर मुबीन उस लड़की की नकल कर रही हैं, जिसने उनके ‘पावरी हो रही…’ वर्जन को एक नए रूप में पेश किया। वो लिप-सिंग कर रही हैं- हाय गायज… ये मैं हूं, और ये हमारा बाप है… और ये हमारे बाप की पार्टी हो रही है। यह वर्जन लोगों को खूब हंसा रहा है, जिसे क्यूट व खूब फनी बता रहे हैं।

 

पढ़ें :- 44 साल की श्वेता तिवारी ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, हॉट पिक्चर्स ने इंटरनेट पर मचा बवाल

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...