बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां पर हिंदु समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। हिंदु मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां पर हिंदु समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। हिंदु मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं।
हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू,…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2024
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
बता दें कि, बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत आने के बाद हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। अब तक कई हिंदुओं की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।