HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. नर्स ने कोरोना के मरीज के साथ बाथरूम में जाकर बनाये सम्बन्ध, फिर वहां हो गयी ऐसी गलती

नर्स ने कोरोना के मरीज के साथ बाथरूम में जाकर बनाये सम्बन्ध, फिर वहां हो गयी ऐसी गलती

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

नई दिल्ली: कई लोग है जिन्होंने अपनों को खोया है और किसी के कुछ नुकसान न हुआ हो तो महीनो तक लॉकडाउन में रहने को तो मजबूर हुए ही है और जब ऐसी समस्या आती है तो ऐसे में नियम जरूरी होते है मगर कुछ एक लोग होते है जो जो इसके इए अपने सारे के सारे नियमो को भी ताक पर रख देते है।

पढ़ें :- Bashar Al-Assad Divorce: सीरिया की सत्ता छिनने के बाद पत्नी ने भी छोड़ा पूर्व राष्ट्रपति असद का साथ; रूस में तालाक के लिए डाली अर्जी

एक मेल नर्स जो कि एक गे है वो इंडोनेशिया के एक हॉस्पिटल में काम करता है उसकी मुलाक़ात अस्पताल में एक मरीज से हुई जो करोना पेशेंट था दोनों एक दुसरे के प्रति आकर्षित हो गये और दोनों ने हॉस्पिटल के टॉयलेट में जाकर के आपस में सम्बन्ध बना लिए।

जब इतना सब कुछ हुआ तो उस वक्त पेशेंट ने तो अपने सारे कपडे निकाले ही निकाले मेल नर्स ने भी अपनी पीपीई किट उतार दी। इस बारे में किसी को पता न चलता लेकिन उस पेशेंट ने बादमे उस नर्स के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पर शेयर कर दी और फिर ये अधिकारियों तक पहुँच गयी तो उनसे पूछताछ हुई और उन्होंने अपनी गलती पूरी तरह से मान भी ली है।

इसके बाद में मेल नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है व दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी तैयारी चल रही है जो अपने आप में काफी बड़ी और गंभीर बात हो सकती है अगर हम लोग अभी के मायनों से इस चीज को देखते है। कही न कही इस घटना ने कुछ सबक तो दिए है कि लोगो को अनुशासित रहने की कोशिश करनी चाहिए वरना कुछ भी गलत हो सकता है।

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...