HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Keyboard बजाते हुए शख्स ने किया ऐसा डांस, देखने वालों को हुआ अचंभा…देखें video

Keyboard बजाते हुए शख्स ने किया ऐसा डांस, देखने वालों को हुआ अचंभा…देखें video

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कहते हैं कि डांस धांसू वो ही कर सकता है जिसे इस बात की परवाह नहीं होती कि दुनिया क्या सोचने वाली है उसके डांस स्टेप्स के बारे में। अब नाचना है तो किसी और को देखकर भला क्यों नाचें। नाचना-गाना खुद के लिए है सोचना किसी और का। हद ही हो गई।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

एक वीडियो सामने आया है। इसमें की-बोर्ड बजाने वाले एक आर्टिस्ट ने की-बोर्ड भी बजाया और डांस भी किया। दोनों काम बंदे ने इतने धांसू तरीके से किए की देखने वाले बस उसे ही देखते रह गए।

हालांकि ये नहीं पता कि ये वीडियो कहां का है। पर लोगों को इन जनाब का डांसिंग स्टाइल पसंद आ रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स एक साथ से की-बोर्ड भी संभालता है और साथ के साथ डांस भी करता है। उसके डांस स्टेप्स काफी धांसू हैं। लोग इस वीडियो पर अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं। कुछ लिख रहे हैं कि इन जनाब को तो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ में हिस्सा लेना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...