नई दिल्ली: कहते हैं कि डांस धांसू वो ही कर सकता है जिसे इस बात की परवाह नहीं होती कि दुनिया क्या सोचने वाली है उसके डांस स्टेप्स के बारे में। अब नाचना है तो किसी और को देखकर भला क्यों नाचें। नाचना-गाना खुद के लिए है सोचना किसी और का। हद ही हो गई।
एक वीडियो सामने आया है। इसमें की-बोर्ड बजाने वाले एक आर्टिस्ट ने की-बोर्ड भी बजाया और डांस भी किया। दोनों काम बंदे ने इतने धांसू तरीके से किए की देखने वाले बस उसे ही देखते रह गए।
हालांकि ये नहीं पता कि ये वीडियो कहां का है। पर लोगों को इन जनाब का डांसिंग स्टाइल पसंद आ रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स एक साथ से की-बोर्ड भी संभालता है और साथ के साथ डांस भी करता है। उसके डांस स्टेप्स काफी धांसू हैं। लोग इस वीडियो पर अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं। कुछ लिख रहे हैं कि इन जनाब को तो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ में हिस्सा लेना चाहिए।