The Logic Behind the name Rachin Ravindra: अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। इस वर्ल्ड कप में वह में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रचिन के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भी दिया है। वहीं, भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के नाम को लेकर दावा किया जाता रहा है कि रचिन का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से जोड़कर रखा गया है। हालांकि, इस पर रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति (Rachin's father Ravi Krishnamurthy) ने बड़ा खुलासा किया है।
The Logic Behind the name Rachin Ravindra: अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। इस वर्ल्ड कप में वह में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रचिन के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भी दिया है। वहीं, भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के नाम को लेकर दावा किया जाता रहा है कि रचिन का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से जोड़कर रखा गया है। हालांकि, इस पर रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति (Rachin’s father Ravi Krishnamurthy) ने बड़ा खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू में रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति (Rachin Ravindra’s father Ravi Krishnamurthy) ने उनके नाम को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। कृष्णमूर्ति ने बताया कि जब रचिन का जन्म हुआ तो मेरी पत्नी ने इस नाम का सुझाव दिया था और उसका राहुल-सचिन से कोई कनेक्शन नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने सुझाव पर चर्चा करने में ज्यादा वक्त नहीं बिताया। नाम अच्छा लग रहा था। उच्चारण करना आसान था और छोटा था तो हमने इस नाम को रखने का फैसला किया। कुछ साल बाद हमें एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नाम का मिश्रण है। रचिन नाम इस इरादे से नहीं रखा गया था कि हम अपने बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाना चाहते थे।’
बता दें कि रचिन के दादा-दादी कर्नाटक की राजधानी में बेंगलुरु में रहते हैं। उनके माता-पिता 90 के दशक में भारत से न्यूजीलैंड के शिफ्ट हो गए थे। रचिन वहीं पले-बढ़े हैं और उन्होंने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह 9 लीग मैचों में 70.62 के औसत से 565 रन जोड़ चुके हैं।