1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष, राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष, राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात

Pahalgam terror attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले की निंदा करते हुए विपक्ष ने केंद्र सरकार को पूर्ण समर्थन की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam terror attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले की निंदा करते हुए विपक्ष ने केंद्र सरकार को पूर्ण समर्थन की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी, गृह सचिव और गृह मंत्रालय के अधिकारियों और जम्मू कश्मीर के डीजीपी के साथ आपात बैठक की। सूत्रों की मानें तो आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है। आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे। यह वह इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल की आबादी है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया। पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ‘कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पहलगाम में हुए घृणित नरसंहार के बारे में बात की। इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में एकजुटता से काम करना समय की मांग है।’

उन्होंने लिखा, ‘सीमा पार से हुए इस आतंकी हमले का उचित और दृढ़ जवाब दिया जाना चाहिए। भारत सरकार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...