HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. निर्दयी मां ने इंसानियत को किया शर्मसार, नवजात शिशु को जमीन में जिंदा गाड़कर मरने की ​कोशिश

निर्दयी मां ने इंसानियत को किया शर्मसार, नवजात शिशु को जमीन में जिंदा गाड़कर मरने की ​कोशिश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक निर्दयी मां ने ऐसी हरकत की,जिससे इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जन्म के कुछ ही घंटों बाद एक नवजात शिशु को जमीन में जिंदा गाड़कर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है, लेकिन नवजात की किस्मत अच्छी थी जो गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था। बच्चे का रुदन एक किसान ने सुन लिया और उसको बचा लिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक निर्दयी मां ने ऐसी हरकत की,जिससे इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जन्म के कुछ ही घंटों बाद एक नवजात शिशु को जमीन में जिंदा गाड़कर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है, लेकिन नवजात की किस्मत अच्छी थी जो गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था। बच्चे का रुदन एक किसान ने सुन लिया और उसको बचा लिया।

पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना

यह मामला शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के सरजापुर गांव का है। किसी ने एक दिन के नवजात शिशु को खेत की मेढ़ के पास गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया और उस पर पत्थर रख दिए। झाड़ियों से भी ढंक दिया, ताकि कोई उस तक पहुंच न सकें। गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था। जब नवजात ने रोना शुरू किया तो खेत में मवेशी चरा रहे एक किसान ने सुन लिया। जब किसान ने झाड़ियां और पत्थर हटाया तो वहां जमीन में नवजात को गड़ा देखकर वह भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया।

नवजात जिंदा था, इसलिए किसान ने तुरंत डायल-100 पर कॉल कर नवजात के मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को अस्पताल पहुंचाया। नवजात के सिर, घुटने व पंजे पर जख्म होने से उसे एसएनसीयू शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस नवजात के साथ ऐसा करने वालों को तलाश रही है। बच्चे का वजन 2.155 किलो है। डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का जन्म बुधवार सुबह हुआ होगा। जिस खेत में वह मिला है, वह जंगल से सटा इलाका है। गड्ढा गहरा नहीं होने से बच्चे की सांस चलती रही और वह जिंदा बच गया।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...