HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से हो रही कम, मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से हो रही कम, मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। तेजी से मरीजों की संख्या देश में कम हो रही है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर 80834 नए मरीज आए हैं। कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा 71 दिनों में सबसे कम है। दो अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। तेजी से मरीजों की संख्या देश में कम हो रही है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर 80834 नए मरीज आए हैं। कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा 71 दिनों में सबसे कम है। दो अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

वहीं मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से भी कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। हालांकि इस दौरान चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3303 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। इसके बाद कोरोना से मृतकों की संख्या 3,70,384 हो गई है।

इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है।

 

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...