HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले  खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 3 करोड़ रुपए व डिप्टी एसपी का पद देगी

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले  खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 3 करोड़ रुपए व डिप्टी एसपी का पद देगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जनपद अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने लगभग 700 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जनपद अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने लगभग 700 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में खेलों के लिए यह महीना बड़ा शुभ है। हमारे खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में मेडल की सेंचुरी लगा दी है। उन्हांने अमेठी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी जोश और आत्मविश्वास को हमें सम्भालना है, संवारना है, रोपना है, खाद पानी देना है। बीते 25 दिनों में आपको जो अनुभव मिला है, वो आपके स्पोर्टिंग कैरियर की बहुत बड़ी पूंजी है। एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का जुटना, वो भी इतने छोटे से एरिया में यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

प्रधानमंत्री  ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत आने वाले दिनों में रंग लाएगी। आप में से ही कोई, किसी दिन भारत के तिरंगे के साथ दुनिया में देश का नाम रोशन करेगा। अमेठी के युवा खेलें भी, खिलें भी। इस प्रतियोगिता से आपको जो नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला है, उसे आप सभी खिलाड़ी महसूस कर रहे होंगे। साथ ही, पूरे क्षेत्र के लोग भी इस ऊर्जा व आत्माविश्वास को महसूस कर रहे होंगे।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए ये बहुत आवश्यक है कि वहां खेलों का विकास हो, वहां खेल और खिलाड़ियों को फलने-फूलने का अवसर मिले। लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना, हारने के बाद फिर से प्रयास करना, टीम के साथ जुड़कर आगे बढ़ना, व्यक्तित्व विकास की ये सारी भावनाएं खेलों के माध्यम से सहज तरीके से युवाओं में विकसित होती हैं।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं ने समाज और देश के विकास का नया रास्ता तैयार किया है। इन प्रयासों का परिणाम देश को आने वाले वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। मुझे विश्वास है कि अमेठी के भी युवा खिलाड़ी आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडल जरूर जीतेंगे और इसमें इस प्रतियोगिता से मिला अनुभव भी बहुत काम आएगा।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

जब कोई खिलाड़ी मैदान में उतरता है, तो उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है वो कैसे खुद को, अपनी टीम को विजयी बनाए। आज पूरा देश खिलाड़ियों की तरह ही सोच रहा है। खिलाड़ी भी जब खेलते हैं तो राष्ट्र प्रथम की सोच रखते हैं। उस क्षण वो सब कुछ दांव पर लगाकर देश के लिए ही खेलते हैं, इस समय देश भी एक बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहा है।

भारत को विकसित बनाने में देश के हर जिले के हर नागरिक की भूमिका है। इसके लिए हर क्षेत्र को एक भाव, एक लक्ष्य और एक संकल्प से आगे बढ़ना पड़ेगा। इसी सोच से हम देश में आप जैसे युवाओं के लिए TOPS स्कीम और खेलो इंडिया गेम्स जैसी योजनाएं चला रहे हैं। आज सैकड़ों एथलीट्स को TOPS स्कीम के तहत देश विदेश में ट्रेनिंग और कोचिंग दिलाई जा रही है। इन प्लेयर्स को करोड़ों रुपये की सहायता दी जा रही है। खेलो इंडिया गेम्स के तहत भी 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये महीने की मदद दी जा रही है। इससे वो अपनी ट्रेनिंग, डाइट, कोचिंग, किट, जरूरी इक्विपमेंट्स और अन्य खर्च पूरा कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि बदलते हुए आज के भारत में छोटे-छोटे शहरों के टैलेंट को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा है। अगर आज स्टार्ट अप्स में भारत का इतना नाम है, तो उसमें छोटे शहरों के स्टार्ट अप्स की बड़ी भूमिका है। बीते वर्षों में आपने देखा होगा कि स्पोर्ट्स की दुनिया में छा जाने वाले बहुत सारे नाम, छोटे शहरों से ही निकलकर आए हैं। ये इसलिए हुआ है क्योंकि आज भारत में पूरी पारदर्शिता से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि एशियन गेम्स में भी मेडल जीतने वाले एथलीट्स बहुत बड़े बड़े शहरों से नहीं आए हैं। इनमें से बहुत से खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों से ही हैं। उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए हमने उन्हें हर सम्भव सुविधाएं दी हैं। उसका परिणाम इन एथलीट्स ने दिया है। हमारे उत्तर प्रदेश की  अन्नू रानी,  पारुल चौधरी के प्रदर्शन ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। इसी धरती ने देश को  सुधा सिंह जैसी एथलीट भी दी हैं। हमें ऐसे ही टैलेंट को बाहर निकालकर, उसे निखारकर आगे बढ़ाना है और ये सांसद खेल प्रतियोगिता इसका भी बहुत बड़ा माध्यम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में 01 लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया है। प्रधानमंत्री  द्वारा ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम व ‘फिट इण्डिया’ मूवमेण्ट द्वारा देश के युवाओं से शारीरिक रूप से फिट रहने का आह्वान किया गया है। इन अभियानों के परिणामस्वरूप देश में खेल प्रतियोगिताएं बढ़ी हैं।

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला

विगत तीन-चार वर्षां से हर संसदीय क्षेत्र में ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ का आयोजन हो रहा है। गांव से लेकर न्याय पंचायत स्तर पर, स्कूल से लेकर के कॉलेज स्तर पर और पूरे संसदीय क्षेत्र के एक-एक खिलाड़ी को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ जोड़ा जा रहा है। पहले चरण में सैकड़ों की संख्या में, दूसरे चरण में हजारों की संख्या में और अब अमेठी में 01 लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री  के ‘खेलो इंडिया’ को बढ़ावा देने के सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि हाल ही में भारत की शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन चीन में आयोजित एशियन गेम्स में हुआ है। प्रधानमंत्री  के प्रोत्साहन स्वरूप भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार 107 मेडल जीते है, जिसमें 25 प्रतिशत मेडल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते हैं। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 03 करोड़ रुपये की धनराशि देने के साथ ही उन्हें डिप्टी एसपी का पद देने जा रही है।

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र जारी किए हैं, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता व वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं। प्रदेश में नौकरी और प्रतिभा की कमी नहीं है। हमें प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के सामर्थ्य को वैश्विक मंच तक पहुंचाना है। जिस प्रकार प्रदेश की एथलीट सुश्री सुधा सिंह ने अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत करके देश व प्रदेश का मान बढ़ाया था।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में खेल का मैदान व ओपेन जिम, प्रत्येक विकास खण्ड में मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक स्टेडियम के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित कर रही है, जो प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही अब सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जनपद अमेठी में कराया जाएगा। इसके अंतर्गत गांव-गांव के कलाकारों को वैश्विक स्तर पर मंच प्रदान किया जाएगा। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांसद सांस्कृतिक आयोजन यहां की सकारात्मकता को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में योगदान देगा। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी में सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आयोजन से जुड़कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया था। विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिभागियों ने इस आयोजन से जुड़कर वहां की लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया।

जनपद अमेठी आज नए रूप में अपनी पहचान बना रहा है। जनपद अमेठी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। लगभग 700 करोड़ रुपये की लोकार्पित व शिलान्यास की गयी विकास परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, आंगनबाड़ी केन्द्र, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इन विकास परियोजनाओं का लाभ अमेठीवासियों को प्राप्त होगा।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

मुख्यमंत्री  ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार जनपद अमेठी के विकास के लिए कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री  और सभी मंत्रिगण व जनप्रतिनिधियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत का संग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी की सांसद  स्मृति जूबिन ईरानी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितंबर, 2023 को अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। विजेता खिलाड़ियों को आज पुरस्कृत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता में जनपद अमेठी के गांव-गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इनकी कुल संख्या 01 लाख 11 हजार रही है।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व महिला एथलीट व भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी ऊषा तथा क्रिकेटर  सुरेश रैना का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री  धर्मपाल सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव, संसदीय कार्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री  मयंकेश्वर शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...