HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत के साथ आपकी दोस्ती जितनी मजबूत होगी, उतनी समृद्धि दोनों को मिलेगी, बी-20 समिट में बोले पीएम मोदी

भारत के साथ आपकी दोस्ती जितनी मजबूत होगी, उतनी समृद्धि दोनों को मिलेगी, बी-20 समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जी-20 देशों के बीच बिजनेस-20 एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है। साथ ही कहा, आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय में भारत आए हैं, जब हमारे पूरे देश में सेलिब्रेशन का माहौल है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

B20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को नई दिल्ली में B-20 समिट को संबोधित किए। समिट में दुनिया भर के करीब 17000 बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, आपकी दोस्ती जितनी भारत से मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जी-20 देशों के बीच बिजनेस-20 एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है। साथ ही कहा, आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय में भारत आए हैं, जब हमारे पूरे देश में सेलिब्रेशन का माहौल है। ये फेस्टिव सीजन ऐसा होता है, जो हमारी सोसाइटी भी सेलीब्रेट करती है और हमारा बिजनेस भी सेलीब्रेट करता है। इस बार ये 23 अगस्त से ही शुरू हो गया है। ये सेलिब्रेशन है, चंद्रयान का चंद्रमा पर पहुंचने का। उन्‍होंने कहा कि भारत उद्योग 4.0 क्रांति का चेहरा है, और भविष्य की वैश्विक वृद्धि कारोबार क्षेत्र के भविष्य पर निर्भर है।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

साथ ही कहा, कहते हैं, कोई भी आपदा आती है, बड़ा संकट आता है तो वह हमें कुछ न ​कुछ सीख देकर जाता है। कुछ वर्ष पहले हम दुनिया की सबसे बड़ी महामारी से गुजरे हैं। इस संकट ने दुनिया के हर देश को, हर समाज को, हर बिजनेस हाउस को एक सबक दिया है- हमें अब सबसे ज्यादा इंवेस्ट Mutual Trust पर करना है। पीएम ने कहा कि, आज भारत में दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के इस दौर में digital revolution का चेहरा बना हुआ है। भारत के साथ आपकी दोस्ती जितनी मजबूत होगी, उतनी समृद्धि दोनों को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि, भारत ने कोविड महामारी के दौरान टीके का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया। साथ ही दर्शाया कि भारत संकट के समय में विश्‍व के साथ खड़ा है। कोरोना के दौरान जब दुनिया को दवाओं की जरूरत थी, तब भारत ने फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड के रूप में 150 से ज्यादा देशों को दवाएं उपलब्ध कराईं। साथ ही कहा, आप सभी जानते हैं कि व्यवसाय संभावनाओं को समृद्धि में, बाधाओं को अवसरों में और आकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदल सकता है। चाहे वे छोटे हों या बड़े, वैश्विक हों या स्थानीय, व्यवसाय सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं।

 

 

पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...