आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला करते हुए हिंदू कार्ड के विरोध में बड़ा बयान दिया है।
पटना: आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला करते हुए हिंदू कार्ड के विरोध में बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हिंदू बन कर 75 साल से आज तक हम गुलाम बने चले आ रहे हैं। अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा। मांझी ने ये भी कहा कि पूजा कराने वाले लोग शराब पीते हैं और मांस भी खाते हैं।
बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी के बिगड़े बोल, कहा- पूजा कराने वाले शराब पीते हैं, मांस खाते हैं pic.twitter.com/avSjCpqyVT
— Priya singh (@priyarajputlive) November 5, 2022
इसी क्रम में हमेशा से जाती के नाम पर हमारे साथ लंबे समय भेदभाव किया जा रहा है। हम मनुवादियों का विरोध करते हैं। कहा जा रहा है कि हमारे यहां पंडित ठीक से पूजा नहीं कराता है, खाना नहीं खाते। जो पूजा कराते हैं, वे शराब पीते हैं और मांस खाते हैं। ऐसे पंडितों का हम विरोध करते हैं।
यह बात गांव-गांव प्रचारित हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने मोकाम व गोपालगंज में हुए उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होने की बात कही।