HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन…’

‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन…’

जगजीत सिंह का  यह गीत  न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...'  23 साल की लड़की और उनके 62 साल के पार्टनर पर एकदम फिट बैठता है। दोनों की उम्र में 39 साल का अंतर है। एजगैप को नजरअंदाज करते हुए कपल एक दूसरे को बेपनहां मोहब्‍बत करता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जगजीत सिंह का  यह गीत  न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन…’  23 साल की लड़की और उनके 62 साल के पार्टनर पर एकदम फिट बैठता है। दोनों की उम्र में 39 साल का अंतर है। एजगैप को नजरअंदाज करते हुए कपल एक दूसरे को बेपनहां मोहब्‍बत करता है।

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

कपल की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) पर हुई थी। पहली डेट पर मिलने के बाद ही दोनों के बीच एक कनेक्‍शन बन गया और कपल पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे के साथ है। 23 साल की मॉडल विलो सिलास (Willow Sillas) और 62 वर्षीय डेविड सिमोनी (David Simonini) की मुलाकात टिंडर पर हुई। विलो के मुताबिक डेविड उनकी पहली डेट थे। विलो ने बताया कि हम दोनों में पहली डेट पर ही एक कनेक्‍शन बन गया, महज 1 घंटे के अंदर एक-दूसरे से प्‍यार हो गया। डेविड ने Truly को बताया, ‘यह एक अविश्‍वसनीय कनेक्‍शन था, ऐसा लगा कि यह तुरंत ही बन गया’।

पहली डेट के बाद कपल ने खुद रिश्‍ते को सार्वजनिक कर दिया, तब से दोनों बतौर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक दूसरे के साथ हैं। अब यह कपल साथ में एक-दूसरे के साथ दुनिया की सैर कर रहा है, रेस्‍टोरेंट जाते हैं और इवेंट्स अटैंड करते हैं. विलो ने बताया कि डेविड उन्‍हें ‘बैकस्‍ट्रीट बॉयज’ के कॉन्‍सर्ट में भी लेकर गए।

विलो ने बताया कि जब वह पहली बार डेविड से मिली थीं तो वह उनकी किसी भी चीज से प्रभावित नहीं हुईं, वह बतौर इंसान डेविड को जानना चाहती थी। डेविड की उम्र को लेकर भी वह ज्‍यादा कुछ नहीं सोच रही थीं। ‘पैसों की वजह से हुआ प्‍यार’ डेविड और विलो रिलेशनशिप से जुड़े मोमेंट्स ऑनलाइन शेयर करते हैं। विलो ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर तो कोई भी उनकी उम्र के अंतर पर कुछ नहीं कहता है. लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स ‘एजगैप’ की वजह से काफी तंज कसते हैं। कुछ लोग डेविड को ‘शुगर डैडी’ कहते हैं. कई लोग तो डेविड को उनका दादा और पिता तक कह देते हैं।

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने

वहीं कई यूजर्स विलो पर निशाना साधते हैं और कहते हैं कि वह डेविड के पैसों के कारण उनसे प्‍यार करती है। हालांकि, कपल नेगेटिव कमेंट्स को इग्‍नोर करता है और अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहा है। डेविड का कैलिफोर्निया (अमेरिका) में एक आलीशान पैंटहाउस है। यहां वह विलो के साथ रह रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...