1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. War 2 : ‘वार 2’ में होगा ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का क्लेश , जानिए सेट पर क्या देख उड़ गए लोगों के होश

War 2 : ‘वार 2’ में होगा ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का क्लेश , जानिए सेट पर क्या देख उड़ गए लोगों के होश

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी आने वाली  फिल्म ‘वार 2’ को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। ये फिल्म उन फिल्मों में से एक है  जिसका लोग सदियों से इंतज़ार कर रहे हैं।  फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ इस बार जूनियर NTR दिखेंगे। मूवी के  पोस्टर और टीजर को आडियन्स ने खूब प्यार दिया है। फिल्म की राह इतनी आसान नहीं होगी।  क्योंकि 14 अगस्त को सुपरस्टर रजनीकांत की फिल्म  ‘कुली’ भी आ रही है। एक बार फिर ऋतिक की फिल्म में एक्शन, ड्रामा और उनका पर्फेक्ट डांस देखने को मिलेगा। वहीं  इस फिल्म की खास बात यह है कि इस बार उन्हें यहां जूनियर NTR चैलेंज करने वाले हैं।  इसलिए मेकर्स ने दोनों का एक डांस फेस ऑफ भी रखा है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी आने वाली  फिल्म ‘वार 2’ को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। ये फिल्म उन फिल्मों में से एक है  जिसका लोग सदियों से इंतज़ार कर रहे हैं।  फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ इस बार जूनियर NTR दिखेंगे। मूवी के  पोस्टर और टीजर को आडियन्स ने खूब प्यार दिया है। फिल्म की राह इतनी आसान नहीं होगी।  क्योंकि 14 अगस्त को सुपरस्टर रजनीकांत की फिल्म  ‘कुली’ भी आ रही है। एक बार फिर ऋतिक की फिल्म में एक्शन, ड्रामा और उनका पर्फेक्ट डांस देखने को मिलेगा। वहीं  इस फिल्म की खास बात यह है कि इस बार उन्हें यहां जूनियर NTR चैलेंज करने वाले हैं।  इसलिए मेकर्स ने दोनों का एक डांस फेस ऑफ भी रखा है।

पढ़ें :- Box Office Report: War 2 और Coolie की कमाई तीसरी रात कितनी बढ़ी, देखें Day 3 का कलेक्शन

जानिए किससे होगा  ऋतिक रोशन का मुक़ाबला

जूनियर एनटीआर ने साउथ फिल्मों में  कई  तरह के रोल प्ले करके फैन से  खूब वाहवाही लूट चुके हैं । अब बारी है उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म की। वो ऋतिक रोशन की War 2 से हिंदी सिनेमा में नज़र आएंगे।  इससे  उनके फैन्स भी खुश हैं और मेकर्स भी। क्योंकि एक्टर का तगड़ी फैन फलौइंग है । जिस चीज में फैन्स को लग रहा था कि ऋतिक की जीत होगी, यानी डांस फेस ऑफ में. वहां ऋतिक रोशन ही खुद हैरान हैं. पता लगा कि वो जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स देखकर शॉक्ड रह गए हैं।  टॉप क्लास डांसर ऋतिक ने उनकी डांस की तारीफ की है.। दोनों के बीच एक बड़ा डांस फेस ऑफ होगा।  ये  फिल्म का  बड़ा हिस्सा रहेगा। बता की जूनियर NTR का डांस देखकर होश नहीं उड़ने चाहिए, क्योंकि वो RRR में नाटु-नाटु डांस कर चुके हैं।

क्या जूनियर एनटीआर से पीछे होंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन लंबे वक्त से डांस कर रहे हैं. पहली ही फिल्म में उनके डांस मूव्स ने सबके होश उड़ा दिए थे. पर पहली बार उन्होंने 8 साल की उम्र में माइकल जैक्सन की तरह डांस किया था. अब देखना दिलचस्प  होगा की वॉर 2 के डांस बैटल में कौन जीतेगा।

पढ़ें :- War 2: 'सैयारा' देख रोते ही रह गए लोग इधर 'वॉर 2' ने रच दिया इतिहास, तोड़े 7 सुपरस्टार के 10 बड़े रिकॉर्ड

 

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...