मैनपुरी पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग के साथ लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि गैंग रेकी करके पहले ऐसे लड़कों को खोजने का काम करती है।
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक गैंग का भांडाफोड़ किया है। गैंग में एक लुटेरी दुल्हन गैंग के सात लोगों के साथ मिलकर जिन लड़कों की शादी नहीं हो रही हो उसे टारगेट करती हैं। और शादी करके लूटपाट कर फरार हो जाती है।
मैनपुरी पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग के साथ लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि गैंग रेकी करके पहले ऐसे लड़कों को खोजने का काम करती है। जिनकी शादी नहीं हो रही हो या फिर कोई अड़चन आ रही हो। किसी तरह से शादी करने के बाद दुल्हन गैंग की महिला सदस्य परिवार के सदस्यों को बेहोश करके घर में मौजूद गहने, सोना चांदी और पैसे लेकर फुर्र हो जाती है।
पुलिस ने बताया कि गैंग के कुवारे लड़कों की जानकारी मिलने के बाद उस कुवारें लड़के या उसके परिवार के आगे रिश्ता लेकर जाते थे और एक लड़की के जानकारी में होने की बात कहते थे। इतना ही नहीं शादी के बदले में कुछ पैसे देने की बात कहते हुए शादी करा देने का अश्वासन देते थे।
जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्रांतर्गत युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने से इलाज दौरान हुई मृत्यु के संबंध में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/TbehrpY1tm
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) November 10, 2023
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
पुलिस ने बताया कि विवाह की बात बनने के पर शादी तो हो जाती थी, लेकिन कुछ दिन बाद दुल्हन खाने में किसी प्रकार का नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे के परिवार को खिला देती थी। उनके बेहोश होने के बाद घर में मौजूद सोना चांदी और पैसे लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए साथ लोगो में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं।
लिस ने जानकारी देते हुए इस लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़े कई खुलासे किए। पुलिस ने एक ताजे मामले का जिक्र करते हुए बताया कि मैनपुरी के थाना घिरोर इलाके के रामगंज गांव के रहने वाले शिशुपाल के साथ इसी तरह की घटना घटित हुई।
शिशुपाल की शादी होने को लेकर काफी अड़चने आ रहीं थी। उसी दौरान इस गैंग के लोगों ने अपनी प्लानिंग के अनुसार जाल बिछाया और शिशुपाल को शादी के लिए राजी करा लिया।
गैंग की ओर से इसे लेकर 80 हजार रुपए भी लिए गए और फिर इसी साल बीते 8 फरवरी को रेनू नाम की लड़की से उसकी शादी करा दी। बताया जाता है कि शादी के 3 दिन बाद 11 फरवरी को रेनू ने रात्रि के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर सभी के बेहोश होने पर दुल्हन रेनू घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी आदि लेकर फरार हो गई।