HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ये घटना व्यवस्था के दरवाज़े पर चेतावनी की दस्तक है, संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर बोले अखिलेश यादव

ये घटना व्यवस्था के दरवाज़े पर चेतावनी की दस्तक है, संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, लोकसभा में दो युवकों का विज़िटर गैलरी से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है। इसकी तत्काल जांच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई हो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद विपक्षी नेताओं की तरफ से लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। विपक्ष के 15 सांसदों को भी सस्पेंड कर दिय गया है। विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, लोकसभा में दो युवकों का विज़िटर गैलरी से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है। इसकी तत्काल जांच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई हो।

इसके साथ ही लिखा कि, ये घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है। ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि यदि इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा हुई और भविष्य से नाउम्मीदगी तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा। ये घटना व्यवस्था के दरवाज़े पर चेतावनी की दस्तक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...