आईपीएल 2022 सत्र में पहली बार टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही गुजरात टाइट्ंस की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। टीम के जीत में वैसे तो सभी क्रिकेटरों ने अपना योगदान दिया लेकिन साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर ने जिस प्रकार खेल इस सत्र में दिखाया वो देख कर के खुद उनकी टीम के सदस्य हैरान थे। मिलर ने आईपीएल 2022 के इस सत्र को अपनी पारियों से यादगार बना दिया।
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सत्र में पहली बार टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही गुजरात टाइट्ंस की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। टीम के जीत में वैसे तो सभी क्रिकेटरों ने अपना योगदान दिया लेकिन साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर ने जिस प्रकार खेल इस सत्र में दिखाया वो देख कर के खुद उनकी टीम के सदस्य हैरान थे। मिलर ने आईपीएल 2022 के इस सत्र को अपनी पारियों से यादगार बना दिया।
डेविड इस वक्त मालदीव में रिलैक्स कर रहे हैं। डेविड मिलर(David Miller) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दो फोटो शेयर किए हैं। दोनो फोटो में वह समुंदर के बीच में शीप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर पर हैट लगा रखी है। डेविड मिलर ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ मैं पिछले 8 सप्ताह को याद कर रहा हूं। ये मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। आपके मैसेज और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम है। मालदीव में आकर मुझे रिलैक्स और खुद को रिचार्ज करने का मौका मिल रहा है।
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। खिताबी मुकाबले में मिलर ने 19 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेलकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। डेविड मिलर ने आईपीएल में 16 पारियों में 142 से ज्यादा की औसत से कुल 481 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत लगभग 69 का रहा. मिलर ने पहले क्वालिफायर में 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की मैच विनिंग पारी खेली।