HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टेस्ट मैचों में नंबर तीन से पुजारा को रिप्लेस कर सकता है ये युवा बल्लेबाज, जानें कौन

टेस्ट मैचों में नंबर तीन से पुजारा को रिप्लेस कर सकता है ये युवा बल्लेबाज, जानें कौन

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टेस्ट टीम के नंबर तीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी व उनके अप्रोच को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिख रही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं खासतौर पर वो रन बनाने में भी तेजी नहीं दिखा रहे हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टेस्ट टीम के नंबर तीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी व उनके अप्रोच को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिख रही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं खासतौर पर वो रन बनाने में भी तेजी नहीं दिखा रहे हैं। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी बातें की गई थी।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

कहा ये भी जा रहा है कि, पुजारा के जल्दी आउट होने से बाद से बल्लेबाजों पर प्रेशर बन जाता है जिसका नुकसान टीम को होता है। अब पुजारा को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी राय दी है। ब्रैड हॉग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, चेतेश्वर पुजारा को जो खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं वो पृथ्वी शॉ हैं। हॉग को ऐसा लगता है कि पृथ्वी शॉ ओपनिंग से ज्यादा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त हैं। उनके पास बहुत प्रतिभा है और उनका भविष्य काफी लंबा है। वो टूर ग्रुप में नहीं हैं, लेकिन वाइल्ड कार्ड च्वाइस हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...