HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब 3 फिट के लड़के ने की यूपी के सीएम से दुल्हन दिलाने की गुजारिश, कहा- मचा इस बात पर हंगामा

जब 3 फिट के लड़के ने की यूपी के सीएम से दुल्हन दिलाने की गुजारिश, कहा- मचा इस बात पर हंगामा

तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी के बाद छोटे कद के विपिन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद की शादी करने की गुहार लगाई है। तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी महीने भर पहले कैराना कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में आए थे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

हरदोई। तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी के बाद छोटे कद के विपिन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद की शादी करने की गुहार लगाई है। तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी महीने भर पहले कैराना कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में आए थे। यहां विपिन भी शादी करने के लिए परेशान है। दरअसल, हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा निवासी विपिन अर्कवंशी अपनी शादी कराने के लिए काफी परेशान है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

विपिन अर्कवंशी का कहना है कि 3 फीट का कद होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो रही है। विपिन की मानें तो उन्हें जीवनयापन करना अब एक समस्या नजर आने लगी है। तो वहीं, अब विपिन अर्कवंशी ने अपने लिए जीवनसाथी की तलाशने के लिए मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई है। विपिन का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पास तो हर समस्या का निदान है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...