HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tips: कार के टायर रहेंगे सालों तक फिट बस फॉलो करें ये आसान से टिप्स

Tips: कार के टायर रहेंगे सालों तक फिट बस फॉलो करें ये आसान से टिप्स

ऐसे में आज हम आपको टायर को फिट रखने के कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके टायर्स कम घिसेंगे और पंक्चर भी कम होंगे।टायर में हवा के प्रेशर ठीक रखें- टायर में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रखें।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

DELHI: ऐसे में आज हम आपको टायर को फिट रखने के कुछ आसान से टिप्स(Tips) बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके टायर्स कम घिसेंगे और पंक्चर भी कम होंगे।टायर में हवा के प्रेशर ठीक रखें- टायर में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रखें। अगर टायर में एयर प्रेश(Air presor) ठीक नहीं रहेगा तो कार के संतुलन पर असर पड़ता है। इसलिए टायर में एयर प्रैशर का ध्यान रखें।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

दरअसल हवा का प्रेशर अगर बना रहता है तो इससे टायर्स पर दबाव नहीं पड़ता है, दूसरी तरफ टायर(Tire) में कम हवा हो तो टायर धंसने लगते हैं और किसी भी पत्थर के टकराते ही फट सकते हैं।ओवरलोडिंग(Overloding) से बचे- यह बात ध्यान रखने वाली बात है कि कार में कभी भी ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। ना तो कार में तय मात्रा से ज्यादा सामान रखें और ना ही ज्यादा लोगों को कार में बैठने दें। इससे कार(Car) के टायर पर असर पड़ता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...