HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, उत्तराखंड की सियासी उठापटक खत्म

तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, उत्तराखंड की सियासी उठापटक खत्म

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड की सियासी उठापटक खत्म हो गई है। आज तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को पद एवं गोपनीयती की शपथ दिलाई। भाजपा सांसद रावत को विधायक दल की बैठक में आज ही नेता चुना गया था। जिसके बाद उन्हें राज्य की सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला है। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

उनके नाम पर मुहर लगने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई थी। विधायकों ने भी उन्हें बधाई दी थी। भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वे अपने साथ विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव लेकर आए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...