यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दरोगा ने पीड़ित से अनोखी मांग कर डाली। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के बदले में फ्रिज मांग बैठा।
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दरोगा ने पीड़ित से अनोखी मांग कर डाली। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के बदले में फ्रिज मांगा। वहीं पीड़ित ने भी दरोगा को इंस्टॉलमेंट में खरीद कर फ्रिज दे दी। अब दरोगा का फ्रिज के साथ वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना सदर कोतवाली की एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले नितिन वर्मा के खिलाफ पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने धारा 147, 504, 307 में मुकदमा दर्ज कराया था।
केस दर्ज कराने वालों के शरीर पर कई जगह चोट के निशान नहीं थे जिसके चलते 307 जैसी गंभीर धारा में पुलिस ने एफआईआर लिख ली गई थी।
उसी 307 की धारा को हटवाने के लिए जब पीड़ित नितिन वर्मा ने मुकदमे के जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज चेतन प्रकाश तोमर से संपर्क किया और धारा 307 धारा को हटाने के लिए कहा।
विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने उसको चौकी में बुलाया और उससे उसके खिलाफ लगी हुई धारा को हटाने के बदले फ्रिज की मांग कर डाली। पीड़ित ने इंस्टॉलमेंट में फ्रिज को खरीद कर चौकी पर पहुंचावा दिया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने 307 धारा हटाने के बदले मीली हुई फ्रीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।