बॉलीवुड केमल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को 37 साल के हो गये। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वाले, परिवार और दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच, उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक थ्रो-बैक तस्वीर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए ताहिता काफी लंबा कैप्शन लिखा।
नई दिल्ली। बॉलीवुड केमल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को 37 साल के हो गये। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वाले, परिवार और दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच, उनकी पत्नी ताहिरा(TAHIRA) कश्यप ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक थ्रो-बैक तस्वीर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए ताहिता काफी लंबा कैप्शन लिखा।
इस पोस्ट में उन्होंने अपने पहली मुलाकात और टीनएज के दिनों का याद कर आयुष्मान(AYUSHMAN) की तारीफें की हैं। वहीं उन्होंने बताया है कि शादी के इतने सालों बाद अब वह कैसा फील कर रही हैं। ताहिरा फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं -हम 19 साल के थे ! मैंने तुम्हें एक फ्रेम में बाइक, मैचिंग स्वेटर और मफलर के साथ तुम काफी कूल लगे, लेकिन मैं अपना दिल तुमपर उस वक्त पर हार गई, जब पहली बार तुमने मेरे लिए गितार(GUITAR) के साथ गाना गाया। कला के प्रति तुम्हारा लगाव देखकर मैं हमेशा इंस्पायर्ड रही।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
ताहिरा आगे लिखती हैं, ‘आप मेरे सबसे बड़े ट्रस्टवर्थी और चीयर लीडर(LEADER) रहे हैं। मैं बहुत रोमांटिक तो नहीं हो सकी क्योंकि मैं नाम समझ हूं (जैसा कि आप कहते हैं) मुझसे बेहतर हो जाती है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरी लाइफ आपके साथ शानदार तरीके से सेट है। मैं आपसे बहुत कुछ सीखती रहता हूं! जन्मदिन मुबारक(HAPPY BIRTHDAY) हो।