बसपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि, ''आज भाजपा के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने श्री रमेश बिदूरी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की माँग की थी''।
नई दिल्ली। संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर ऐसे असंसदीय शब्द बोले की देशभर में हंगामा मच गया। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि दानिश अली ने पहले भड़काने वाली बातें कही थीं, जिसके चलते बिधूड़ी को गुस्सा आना वाजिब था। निशिकांत दुबे के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी के भाषण के दौरान दानिश अली लगातार व्यवधान डाल रहे थे और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, अब बसपा सांसद दानिश अली का बयान आया है।
बसपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि, ”आज भाजपा के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने श्री रमेश बिदूरी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की माँग की थी”।