HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, मौसम विभाग ने दिया चेतावनी

आज इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, मौसम विभाग ने दिया चेतावनी

देश के कई हिस्सो में बारिश के कारण लोगों की हालत खराब होती जा रही है। कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ आ गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। देश के कई हिस्सो में बारिश के कारण लोगों की हालत खराब होती जा रही है। कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ आ गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में दिन में ही अंधेरा छा गया। मौसम काफी सुहवना हो गया है।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'

वहीं राजधानी लखनऊ में  भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में अधिक बारिश की संभावना हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शामली, बागपत, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी में जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा बांदा, फतेहपुर, औरैया, कौशांबी,  गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत, रविदास नगर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अयोध्या,  प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, जालौन और अंबेडकर नगर सहित 38 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...