नियमित रूप से इसका सेवन से निर्जलीकरण जैसी समस्याएं नहीं उत्पन्न होती है।बेल का शरबत हमें कब्ज जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है।
कब्ज से राहत- नियमित रूप से इसका सेवन से निर्जलीकरण जैसी समस्याएं नहीं उत्पन्न होती है।बेल का शरबत हमें कब्ज जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है।
लू से बचाए–
ठंडी होने की वजह से यह शरीर की गर्मी दूर करके बॉडी को कूल बनाए रखने के साथ लू से भी बचाव करता है।
मुंह के छाले–
अगर आज दिन आप के मुंह में छाले पढ़ जाते हैं और दवा का भी इसपर कोई असर वही पढ़ता है तो जिसके कारण हम कुछ भी चटपटा चाजें नही खाते हैं। इस परेशानी से राहत पानने के लिए रोजाना बेल जूस पिएं।
खून साफ करें–
बेल का शरबत खून साफ करने के लिए एक नेचुरल देसी तरीका है। बेल के शरबत में गर्म पानी मिलाकर पीने से काफी लाभ मिलेगा।