HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. दिल्ली मेट्रो में बंद होंगे टोकन,अब इस तरह से मिलेगा टिकट, देखें पूरी प्रक्रिया

दिल्ली मेट्रो में बंद होंगे टोकन,अब इस तरह से मिलेगा टिकट, देखें पूरी प्रक्रिया

दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए यात्री अब सभी लाइन पर क्यूआर कोड आधारित पेपर (QR Code Paper Ticket) टिकट खरीद सकते है। यहां के भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस बात को घोषणा दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने दी है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए यात्री अब सभी लाइन पर क्यूआर कोड आधारित पेपर (QR Code Paper Ticket) टिकट खरीद सकते है। यहां के भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस बात को घोषणा दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि DMRC चरणबद्ध तरीके से मौजूदा टोकन आधारित व्यवस्था को समाप्त करेगी।  यात्री स्टेशन पर काउंटर से टोकन और क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट दोनों खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

बताया जा रहा है कि क्यूआर कोड वाले टिकट का इस्तेमाल कर यात्री बीच में किसी स्टेशन से उतर कर बाहर नहीं निकल सकते। उन्हें वहीं से बाहर निकलना होगा जहां तक के लिए टिकट ली गई है। अगर वह बीच में किसी स्टेशन से बाहर निकलना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें काउंटर पर बैठे कर्मचारी से फ्री पास टिकट लेना होगा. इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यात्री क्यूआर टिकट के जरिए उसी स्टेशन से प्रवेश कर पाएगा जहां से यह जारी हुआ है इसके अलावा किसी ओर स्टेशन से नहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...