Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में शनिवार का दिन भारत ( भारत) के लिए खास रहा। इस दिन एक साथ भारत ( भारत) की झोली में गोल्ड (Gold) और सिल्वर मेडल (silver medal) आए हैं। पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल (gold medal) पर निशाना साधा।
Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में शनिवार का दिन भारत ( भारत) के लिए खास रहा। इस दिन एक साथ भारत ( भारत) की झोली में गोल्ड (Gold) और सिल्वर मेडल (silver medal) आए हैं। पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल (gold medal) पर निशाना साधा।
वहीं, इस इवेंट में भारत के ही सिंहराज अडाना (Sinharaj Adana) ने सिल्वर मेडल (silver medal) पर जीता। बता दें कि, मनीष (Manish Narwal) ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालम्पिक खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 का स्कोर किया।
वहीं मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अडाना ने 216.7 प्वॉइंट्स हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। बता दें कि मनीष से पहले निशानेबाजी में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। यह भारत का निशानेबाजी में पहला गोल्ड मेडल था।