HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. टमाटर की लूट: ठेले से व्यक्ति लूट ले गया टमाटर, पुलिस में दर्ज की शिकायत, टमाटर लुटेरा गिरफ्तार गिरफ्तार

टमाटर की लूट: ठेले से व्यक्ति लूट ले गया टमाटर, पुलिस में दर्ज की शिकायत, टमाटर लुटेरा गिरफ्तार गिरफ्तार

टमाटर के दाम आसमान छू रहें है। ऐसे में आम आदमी ने टमाटर का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। महंगाई और टमाटर के बढ़े दामों के चलते टमाटर की लूट का मामला सामने आया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

टमाटर (Tomato) के दाम आसमान छू रहें है। ऐसे में आम आदमी ने टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। महंगाई और टमाटर (Tomato) के बढ़े दामों के चलते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टमाटर (Tomato) की लूट का मामला सामने आया है।

पढ़ें :- Shocking video: आग के साथ गजब स्टंट करती दिखी लड़की, हैरतअंगेज करतब देख लोगों के उड़े होश

व्यक्ति ने सब्जीवाले के साथ मारपीट भी की

प्रयागराज में एक महिला टमाटर वाली (Tomato seller) द्वारा एक व्यक्ति पर टमाटर की लूट (Tomato loot) का आरोप लगाया है। महिला टमाटर वाली ने पुलिस को बताया कि टमाटर लूटने (Tomato loot) के साथ ही उस व्यक्ति ने महिला टमाटर वाली (Tomato seller)  के साथ मारपीट भी की।फिलहाल पुलिस ने महिला टमाटर वाली की शिकायत परआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 120 रुपए किलो में बेचा जा रहा टमाटर उसे 10 रुपये में चाहिए था।

महिला टमाटर वाली (Tomato seller)  ने जब 120 रुपए किलो की रेट से रुपया मांगा तो आरोपी बहस करने लगा। बहस के साथ वह हाथापाई पर उतारु हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला प्रयागराज जनपद के झूँसी इलाके का है। इलाके की रहने वाली एक महिला दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा उसके दुकान में रखे 4 किलो टमाटर को लूट लिया गया। इसके अलावा दबंग व्यक्ति ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला तथा उसके परिवार के लोगों को घायल कर दिया।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

दरअसल प्रयागराज के झूंसी इलाके में रहने वाले एक महिला सब्जी वाली ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसके दुकान में रखे चार किलो टमाटर को लूट ले गया। आरोपी ने लाठी डंडे से पीटकर महिला तथा उसके परिवार को घायल कर दिया।

महिला ने कहा कि व्यक्ति 10 रुपए लेकर टमाटर लेने पहुंचा था। एक किलो टमाटर का वजन कराने के बाद वह मात्र 10 रुपए देकर टमाटर ले जा रहा था। जिस पर महिला सब्जी वाले ने टमाटर का दाम 120 रुपया बताया। इतने में आरोपी ने गाली गलौज करनी शुरु कर दी। मारपीट करने के बाद वह टमाटर लेकर भाग गया। टमाटर लूट से नाराज सब्जीवाले ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...