प्रकृति का सौंदर्य देखने के लिए लोग उतावले रहते है। यही शौक पर्यटकों को पूरी दुनिया का चक्कर लगवाती है। एक गांव ऐसा भी है जिसे देखने के लिए लोग दुनिया भर यहां चले आते है।
Toorist Destineshan Giaithoorn: प्रकृति का सौंदर्य देखने के लिए लोग उतावले रहते है। यही शौक पर्यटकों को पूरी दुनिया का चक्कर लगवाती है। एक गांव ऐसा भी है जिसे देखने के लिए लोग दुनिया भर यहां चले आते है। नीदरलैंड के गिथॉर्न की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आते है। इस जगह कोई सड़क नहीं है और लोग नाव से घूमते हैं दरअसल यह एक गांव है जो नीदरलैंड में है। यह अपने नाव से भरे जलमार्गों, फुटपाथों, साइकिल ट्रेल्स और सदियों पुराने फूस की छत वाले घरों के लिए जाना जाता है।
यह वेरीरिबेन.विडेन नेशनल पार्क के एक हिस्से की सीमा में है एक दलदली क्षेत्र जो कभी पीट और ईख की कटाई के लिए लोकप्रिय था। पार्क के बगल में संग्रहालय गिएथूर्न श्टी ओल्ड माट यूस एक कृषि संग्रहालय है जो क्षेत्र के इतिहास को दर्शाता है
यह कई सौ साल पुराना गांव है जहां की जिंदगी का प्रमुख साधन नाव है। अब यहां नहरों में इलेक्ट्रिक मोटर नाव चलने लगी है जिसके जरिए टूरिस्ट और यहां के निवासी एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। यह गांव 800 साल पुराना है।
इस गांव में 3 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं और यहां कई सारे पुल हैं। यह शांत और बेहद सुंदर जगह है।