सनातन धर्म कछुए को बहुत शुभ माना जाता है। पौराणिक शास्त्रों में कछुए के महत्व के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कछुए वाली अंगूठी को धन लाभ की दृष्टि से बेहद खास माना गया है।
Tortoise Ring : सनातन धर्म कछुए को बहुत शुभ माना जाता है। पौराणिक शास्त्रों में कछुए के महत्व के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कछुए वाली अंगूठी को धन लाभ की दृष्टि से बेहद खास माना गया है। ज्योतिष के उपायों में आर्थिक उन्नति के लिए कछुए की अंगूठी पहनने के उपाय के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि माना जाता है कि इसे सही तरीके से धारण करने पर आर्थिक जीवन की तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइये जानते है कछुए वाली अंगूठी पहनने के क्या-क्या लाभ है।
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी धन को आकर्षित करती है। मान्यता है जो जातक इसे विधि विधान से धारण करता है उसके जीवन में में धन-ऐश्वर्य की कमी नहीं होती। ऐसे लोग हमेशा धन-दौलत से संपन्न रहते हैं। मान्यता यह भी है कि कछुए वाली अंगूठी धारण करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
पहनने के नियम
शास्त्रों में कछुए वाली अंगूठी को धारण करने के लिए खास नियम बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसे पहनते वक्त कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। नहीं तो इस अंगूठी का कोई असर नहीं होता।