HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Toshakhana : लाहौर HC 12 अप्रैल को Imran Khan की याचिका पर सुनवाई करेगा

Toshakhana : लाहौर HC 12 अप्रैल को Imran Khan की याचिका पर सुनवाई करेगा

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ Toshakhana Corruption मामले की बहुप्रतीक्षित सुनवाई के लिए शनिवार को 12 अप्रैल की तारीख तय की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toshakhana case: पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के Former PM Imran Khan के खिलाफ Toshakhana Corruption मामले की बहुप्रतीक्षित सुनवाई के लिए शनिवार को 12 अप्रैल की तारीख तय की। खबरों के अनुसार,के अनुसार, Justice Shahid Bilal Hasan की अध्यक्षता वाली Lahore High Court की पांच सदस्यीय पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी।

पढ़ें :- India-China News : LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे मुंह मीठा

पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा President, Prime Minister, MPs, Bureaucrats और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है।

इमरान खान पर तोशाखाने में रखे गए तोहफों (जिसमें उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री होने के नाते मिली एक महंगी घड़ी भी शामिल है) को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...