1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Rumion MPV अगस्त के लास्ट में होगी लॉन्च, मारुति सुजुकी XL6 और किआ कैरेंस से होगी सीधी टक्कर

Toyota Rumion MPV अगस्त के लास्ट में होगी लॉन्च, मारुति सुजुकी XL6 और किआ कैरेंस से होगी सीधी टक्कर

New Toyota Rumion MPV: अगस्त 2023 के अंत तक टोयोटा अपनी रुमियन एमपीवी (Rumion MPV) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले एमपीवी बुकिंग शुरू होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद रुमियन की डिलीवरी सितंबर के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। टोयोटा की नई रुमियन मारुति सुजुकी की अर्टिगा पर आधारित है। माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद नई टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumian MPV) की टक्कर मारुति सुजुकी XL6 और किआ कैरेंस जैसी कारों से होगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Toyota Rumion MPV: अगस्त 2023 के अंत तक टोयोटा अपनी रुमियन एमपीवी (Rumion MPV) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले एमपीवी बुकिंग शुरू होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद रुमियन की डिलीवरी सितंबर के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। टोयोटा की नई रुमियन मारुति सुजुकी की अर्टिगा पर आधारित है। माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद नई टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumian MPV) की टक्कर मारुति सुजुकी XL6 और किआ कैरेंस जैसी कारों से होगी।

पढ़ें :- Cars Become Expensive: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी इन 4 कंपनियों की कार, देखें पूरी लिस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुमियन एमपीवी दोनों कंपनियों का चौथा बैज-इंजीनियर्ड मॉडल (Badge-Engineered Model) है, और इसे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ही निर्मित और आपूर्ति भी करेगी। इसी के साथ, टोयोटा के पास भारत में सबसे बड़ा एमपीवी पोर्टफोलियो (Toyota MPV Portfolio) होगा, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर जैसी कारें शामिल हैं। रुमियन के एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) की तरह इसकी स्टाइलिंग भी अर्टिगा से थोड़ी अलग होगी। नई रुमियन में अपडेटेड फॉग लैंप हाउसिंग, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ एक नया बम्पर दिया गया है। लॉन्चिंग के बाद नई रुमियन की कीमत अर्टिगा से 50,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।

इसके इंटीरियर की बात करें तो नई रुमियन में भी अर्टिगा के समान सभी सुविधाएं मिलती हैं। इस एमपीवी में एक 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

टोयोटा रुमियन का इंजन

नई टोयोटा रुमियन में अर्टिगा के समान 103hp/137Nm आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का भी विकल्प मिलता है। CNG मोड में 88hp पॉवर और 121.5Nm टॉर्क मिलेगा। टोयोटा का दावा है कि रुमियन पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51kmpl, जबकि CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11 किमी/किलोग्राम है।

पढ़ें :- August 2023 Auto Sales: मारुति से लेकर महिंद्रा तक, जानिए भारत के वाहन निर्माताओं का कैसा रहा प्रदर्शन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...