HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल भंसार पर टैक्स लेने के मामले को लेकर भैरहवा मेयर से मिले सोनौली के व्यापारी-

नेपाल भंसार पर टैक्स लेने के मामले को लेकर भैरहवा मेयर से मिले सोनौली के व्यापारी-

नेपाल भंसार पर टैक्स लेने के मामले को लेकर भैरहवा मेयर से मिले सोनौली के व्यापारी-

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::भारत- नेपाल कि सोनौली बॉर्डर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कस्टम विभाग द्वारा ₹100 के सामान पर टैक्स लेने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। व्यापारी तथा आमजन की समस्या को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह और सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी रहे अहद खान ने व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा मेयर इश्तियाक खान से मिलकर व्यापारियों सहित आम नागरिकों की पीड़ा उन्हें सुनाया है। जिस पर उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया  और  कहा शीघ्र ही इस समस्या का समाधान वह कराएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री तक जाएंगे.

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

बता दें कि नेपाल भंसार द्वारा ₹100 के सामान कस्टम ड्यूटी लिए जाने से सोनौली के व्यापारी सहित सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल में आम नागरिक को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इस महंगाई के कारण आमजन में नेपाल सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामानंद रौनियार, मुरारी मद्धेशिया,आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्धेशिया,राजेश अग्रवाल,नीरज जायसवाल, मुकेश जायसवाल,अमित गुप्ता,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...