HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा में दर्दनाक हादसा: मेटाडोर में घुसी रोडवेज बस, चार यात्रियों की मौत

आगरा में दर्दनाक हादसा: मेटाडोर में घुसी रोडवेज बस, चार यात्रियों की मौत

आगरा के छलेसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गयी है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि एक खड़ी हुई मेटाडोर में रोडवेज बस जा घुसी, जिससे उसमें सवार लोग हादसे के शिकार हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

आगरा। आगरा के छलेसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गयी है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि एक खड़ी हुई मेटाडोर में रोडवेज बस जा घुसी, जिससे उसमें सवार लोग हादसे के शिकार हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

पुलिस के मुताकि, छलेसर फ्लाईओवर पर खराब खड़े केंटर में कानपुर से आगरा जा रही आगरा फोर्ट​ डिपो की रोडवेज बस पीछे से घुस गई। इस दौरान बस में सवार चार यात्रियों की जान चली गयी है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई।

हादसे में इनकी गई जान
. मनी पत्नी स्वर्गीय गुल निवासी शाहगंज, आगरा
.  रेशम पत्नी छगन निवासी शाहगंज, आगरा
. मंडलेश्वर पुत्र ओमी निवासी विप्रपुर, राजस्थान
. नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान, निवासी 86 /247 रामपुरवा अनवरगंज, कानपुर नगर

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...