दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुग्राम के सेक्टर 15 के पार्ट 2 में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुग्राम के सेक्टर 15 के पार्ट 2 में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना के बाद बचाव दल ने मलवे के नीचे दबे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया, जिसके बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया।
इसके बाद मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट की माने तो, उपचार के बाद चार लोगों की हालत सही बताई जा रही है, जबकि एक की मौत की खबर है। सिविल लाइन स्थित जगन्नाथ मंदिर में बेसमेंट कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसमें काफी मजदूर काम कर रहे थे।
बेसमेंट में मिट्टी दशकने से पास में मौजूद बिजली बोर्ड की दीवार नीचे से टूटकर मजदूरों पर गिर गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीमें काम कर रही हैं।