HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली-नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो वाहनों में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले

बरेली-नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो वाहनों में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले

बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाइवे पर शनिवार दे रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए। दरअसल, बरेली से बहेड़ी की ओर आ रही कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और दूसरी ओर से आ रही डंपर में घुस गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बरेली। बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाइवे पर शनिवार दे रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए। दरअसल, बरेली से बहेड़ी की ओर आ रही कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और दूसरी ओर से आ रही डंपर में घुस गई। इस दौरान धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई,  जिसके कारण कर सवार आठ लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आज पर काबू पाया।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:भाजपा का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है -शलभ मणि 

बताया जा रहा है, बहेड़ी निवासी सुमित गुप्ता की अर्टिगा कार बुकिंग में चलती है। बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली के लिए कार की बुकिंग कराई थी। बताया जा रहा है बारात से देर रात कार से लोग लौट रहे थे। इसी दौरान भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई।

कार सामने से आ रहे डंपर में जाकर टकरा गई। जोरदार आवाज के साथ कार में आग लग गई। कार को डंपर करीब 25 मीटर घसीटता हुआ ले गया। इससे डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई। डंपर के ड्राइवर और हेल्पर घबराहट में कूदकर फरार हो गए। वहीं, इस दौरान दोनों वाहन में आग लग गई, जिसके कारण कार सावर लोग जल गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...