HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Train Cancelled: सितंबर में इन तारीखों को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने कुछ के रूट भी बदले, देखें लिस्ट

Train Cancelled: सितंबर में इन तारीखों को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने कुछ के रूट भी बदले, देखें लिस्ट

Train Cancelled in September: अगर आप सितंबर माह के अंत में रेल से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी काम की खबर है। रेलवे ने इस महीने की 22 और 25 सितंबर को कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया है। यह फैसला ट्रेक की मरम्मत और नई लाइन को बिछाने के चलते लिया गया है। 25 सितंबर को ट्रेन संख्या-16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (Lucknow Junction-Chennai Central Express) रद्द रहने वाली है। इसके अलावा ट्रेन संख्या-22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Yesvantpur Express) 25 सितंबर को रद्द रहेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Train Cancelled in September: अगर आप सितंबर माह के अंत में रेल से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी काम की खबर है। रेलवे ने इस महीने की 22 और 25 सितंबर को कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया है। यह फैसला ट्रेक की मरम्मत और नई लाइन को बिछाने के चलते लिया गया है।

पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्‍यात्‍मा होंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलाकिंग, नॉन इंटरलाकिंग और तीसरी लाइन को बिछाने का काम चलेगा। इस दौरान रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगी। जिसकी वजह से 22 सितंबर को ट्रेन संख्या-16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (Chennai Central-Lucknow Junction Express) चेन्नई से रद्द रहेगी। 25 सितंबर को ट्रेन संख्या-16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (Lucknow Junction-Chennai Central Express) रद्द रहने वाली है। इसके अलावा ट्रेन संख्या-22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Yesvantpur Express) 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या-22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Yesvantpur Express) 27 सितंबर को संचालित नहीं की जाएगी। गोरखपुर से 13 एवं 20 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या-12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Gorakhpur-Secunderabad Express) और 16 सितंबर को ट्रेन संख्या-12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Secunderabad Express) गोरखपुर से दो घंटे की देरी से चलेगी।

इन गाड़ियों का बदलेगा रूट

-25 सितंबर को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या-12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Secunderabad Express) धरमावरम-गुंतकल-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, बल्लारशाह एवं चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

-22 सितंबर को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या-12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस (Gorakhpur-Kochuveli Express) परिवर्तित मार्ग माजरी-मुदखेड-पिंपल खुटी-निजामाबाद-पेडापल्ली के रास्ते चलेगी।
-हैदराबाद से 22 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या-02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल (Hyderabad-Gorakhpur Special) सिकंदराबाद-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला-खंडवा-इटारसी के रास्ते आएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...