Translation Trick: कई बार हमें किसी दूसरी भाषा में ई-मेल आता है, जिसे हमें समझने में परेशानी होती है। फिर हम उस ई-मेल को उस भाषा में ट्रांसलेट करते हैं जो हम आसानी से बोलते व समझते हैं। लेकिन इसके लिए हमें एक अन्य एप का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है, क्योंकि Gmail ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए नया फीचर जारी किया है।
Translation Trick: कई बार हमें किसी दूसरी भाषा में ई-मेल आता है, जिसे हमें समझने में परेशानी होती है। फिर हम उस ई-मेल को उस भाषा में ट्रांसलेट करते हैं जो हम आसानी से बोलते व समझते हैं। लेकिन इसके लिए हमें एक अन्य एप का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है, क्योंकि Gmail ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए नया फीचर जारी किया है।
गूगल ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि पिछले चार साल से ई-मेल के ट्रांसलेशन के लिए काम चल रहा था जो कि अब पूरा हो चुका है। अब यूजर्स जीमेल एप में ही किसी भी ई-मेल को 100 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं-
ऐसे करें ट्रांसलेट फीचर का इस्तेमाल
इस नए ट्रांसलेट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने Gmail एप को अपडेट करना होगा। अब जिस ई-मेल को ट्रांसलेट करना है उसे ओपन कर लें। इसके बाद राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और Translate के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब उस भाषा का चुनाव करें जिसमें आपको ई-मेल ट्रांसलेट करना है। इसके बाद ई-मेल चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा। अगर आपके जीमेल एप में यह फीचर नहीं मिल रहा है तो परेशान न हों। इस फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है।