साल 2019 के अंत में जब चीन के वुहान में कोविड-19 के पहले मामले सामने आए थे. वहां से यह पूरी दुनिया में फैल गया और लगातार दो साल तक कहर बरपाता रहा है. तब से जीवन पहले जैसा नहीं रहा लेकिन स्थिति को काबू में कर लिया गया है.
Trending Funny Video: साल 2019 के अंत में जब चीन के वुहान में कोविड-19 के पहले मामले सामने आए थे. वहां से यह पूरी दुनिया में फैल गया और लगातार दो साल तक कहर बरपाता रहा है. तब से जीवन पहले जैसा नहीं रहा लेकिन स्थिति को काबू में कर लिया गया है.
हालांकि, एक बार फिर, चीन में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है. ओमिक्रॉन, बीएफ.7 (Omicron, BF.7) के एक नए सब वेरिएंट के उभरने के बाद बढ़ते मामलों के साथ देश एक बड़े चिकित्सा संकट से जूझ रहा है.
कोविड के डर के बीच, चोंच के आकार का अनोखा फेस मास्क पहने हुए एक व्यक्ति के खाने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे आपने पहले देखा हो और इसलिए आपको क्लिप को देखने से नहीं चूकना चाहिए.
New Variant .. New Mask…New Year…😷😷😷😂😂#CoronavirusUpdates #CoronaVariantBF7 pic.twitter.com/Y8h44i69Gq
— Anil Kumar (@anilontwiitter) December 23, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वीडियो को अनिल कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. 13 सेकंड की क्लिप में एक शख्स को चोंच के आकार का मास्क पहने देखा जा सकता है. फेस मास्क ऐसा लग रहा था जैसे यह एक लंबी चोंच के आकार में कागज से बना हो और सपोर्ट के लिए के लिए धागे लगे हैं. फेस मास्क पहनने के बाद भी शख्स खाने में भी सक्षम था.