तुर्की से इटली (Italy) के लिए निकली एक प्रवासियों से भरी नाव पर खाना, पानी और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद 32 प्रवासी मौत और जिंदगी के बीच झूलने लगे. रेस्क्यू से पहले ही हालत बिगड़ने की वजह से नाव पर मौजूद 6 लोगों की मौत (6 people on the boat died) हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे.
Trending Videos: तुर्की से इटली (Italy) के लिए निकली एक प्रवासियों से भरी नाव पर खाना, पानी और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद 32 प्रवासी मौत और जिंदगी के बीच झूलने लगे. रेस्क्यू से पहले ही हालत बिगड़ने की वजह से नाव पर मौजूद 6 लोगों की मौत (6 people on the boat died) हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे.
इन सभी के शव जब सड़ने लगे तो नाव पर मौजूद लोगों ने सभी को अपने कपड़ों में बांधकर समुद्र में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे के शव को फेंकता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि उस समय स्थिति कितनी भयानक रही होगी.
أب سوري يكفن ابنه بثيابه بعد وفاته بسبب العطش، ويلقي به في الماء ، بعد نفاد الوقود والغذاء في قارب الهجرة الى اوروبا! pic.twitter.com/AbvYCtgcJ4
— عمر مدنيه (@Omar_Madaniah) September 18, 2022
बच्चे को फेंकने वाला शख्स सीरिया का मूल निवासी है, जो अपनी जिंदगी में नए बदलावों के लिए हमेशा के लिए परिवार के साथ अवैध तरीके से इटली जा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव पर से जब यह पिता अपने बच्चे को फेंक रहा है तो लोग अल्लाह हू अकबर ( अजान के शुरुआती शब्द ) बोल रहे हैं.