HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Trending Videos: जब मजबूर बाप ने बेटे को फेंक समुद्र में, वीडियो देख लोगों की भर आई आंखों

Trending Videos: जब मजबूर बाप ने बेटे को फेंक समुद्र में, वीडियो देख लोगों की भर आई आंखों

तुर्की से इटली (Italy) के लिए निकली एक प्रवासियों से भरी नाव पर खाना, पानी और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद 32 प्रवासी मौत और जिंदगी के बीच झूलने लगे. रेस्क्यू से पहले ही हालत बिगड़ने की वजह से नाव पर मौजूद 6 लोगों की मौत (6 people on the boat died) हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trending Videos: तुर्की से इटली (Italy) के लिए निकली एक प्रवासियों से भरी नाव पर खाना, पानी और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद 32 प्रवासी मौत और जिंदगी के बीच झूलने लगे. रेस्क्यू से पहले ही हालत बिगड़ने की वजह से नाव पर मौजूद 6 लोगों की मौत (6 people on the boat died) हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे.

पढ़ें :- मम्मी पापा कर रहे थे लड़ाई, बीच में आया बच्चा और फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

इन सभी के शव जब सड़ने लगे तो नाव पर मौजूद लोगों ने सभी को अपने कपड़ों में बांधकर समुद्र में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे के शव को फेंकता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि उस समय स्थिति कितनी भयानक रही होगी.

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

बच्चे को फेंकने वाला शख्स सीरिया का मूल निवासी है, जो अपनी जिंदगी में नए बदलावों के लिए हमेशा के लिए परिवार के साथ अवैध तरीके से इटली जा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव पर से जब यह पिता अपने बच्चे को फेंक रहा है तो लोग अल्लाह हू अकबर ( अजान के शुरुआती शब्द ) बोल रहे हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...