Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Trick to remove laziness: बारिश के मौसम में बैठे बैठे आने लगती हैं नींद तो इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदा

Trick to remove laziness: बारिश के मौसम में बैठे बैठे आने लगती हैं नींद तो इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आपको दिन भर सुस्ती और आलस लगता है। या फिर बैठे बैठे दिनभर झपकी आती रहती है तो बताएं गए फूड्स को खाकर आप तुरंत एनर्जेटिक महसूस कर सकते है। इसमें काफी हद तक बारिश का मौसम वजह हो सकता है।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

चाय में लौंग, दालचीनी,इलायची और अदरक जैसी चीजें डाली जाती हैं

बारिश के मौसम की वजह से भी सुस्ती आने लगती है। ऐसे में अगर आप मसाला चाय पीते है तो इससे आप तुरंत एनर्जेटिक फील करते हैं। क्योंकि मसाला चाय में लौंग, दालचीनी,इलायची और अदरक जैसी चीजें डाली जाती हैं।

सूप से भी आप अपनी सुस्ती को दूर कर सकती है

ये न्यूट्रिएंट्स शरीर में पोषण और बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा चाय में पायी जाने वाली कैफीन से तुरंत फ्रेशनेस का एहसास होता है। इसके अलावा सूप से भी आप अपनी सुस्ती को दूर कर सकती है।

पढ़ें :- दिल की सेहत अच्छी रखती है और कोलेस्ट्रॉल को सुधारने में हेल्प करती है इमली

सब्जियों का सूप न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि शरीर में आवश्यक पोषण पहुंचाता है जिससे एनर्जी लेवल बढ़ता है। खिचड़ी भी बेहतरीन ऑप्शन हैं। दालों में पोषक तत्वों से भऱपूर होती है। अगर इसमें ठीक मात्रा में चावल मिलाया जाए तो इसे खाने से ताजगी और ताकत का एहसास होता है।

Advertisement