पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (13 अगस्त) को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी। जिसके बाद हर कोई अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो (Social Media Profile Photo) को बदलकर तिरंगा लगा रहा है। हालांकि एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर प्रोफाइल फोटो बदलने से वेरिफाइड बैज (Verified Badge) हट जाएगा।
Tricolor Profile Photo : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (13 अगस्त) को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी। जिसके बाद हर कोई अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो (Social Media Profile Photo) को बदलकर तिरंगा लगा रहा है। हालांकि एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर प्रोफाइल फोटो बदलने से वेरिफाइड बैज (Verified Badge) हट जाएगा।
दरअसल, देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का मौके पर लोग अपनी फेसबुक, वॉट्सऐप से लेकर एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स नेशनल फ्लैग को लगा रहे हैं। वहीं, बहुत से एक्स हैंडल यूजर्स (X Handle Users) अपना वेरिफाइड बैज गंवा चुके हैं। एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी मुताबिक वेरिफाइड बैज कुछ कारणों से अपने आप हट सकता है। वेरिफाइड बैज इनएक्टिव और इनकम्प्लीट अकाउंट से रिमूव हो सकता है। इसमें पहली वजह यह है कि अगर एक्स हैंडल यूजर अपनी प्रोफाइल से फोटो को हटाता है तो वेरिफाइड बैज हट सकता है।
इसके अलावा वेरिफाइड इमेल एडरेस और फोन नंबर को हटाने या अपने डिस्प्ले नेम को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव करने पर भी बैज हट सकता है। क्योंकि एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी के मुताबिक प्रोफाइल फोटो, वेरिफाइड इमेल-फोन नंबर और डिस्प्ले नेम एक कम्प्लीट अकाउंट के लिए जरूरी हैं। एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) हेल्प डेस्क (X Help Desk) के मुताबिक प्रोफाइल, डिस्प्ले नेम और यूजर नेम को बदलने के साथ ही आपका ब्लू टिक कुछ समय के लिए हट जाएगा।