HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Plants: तुलसी माता आने वाली परेशानियों का दे सकतीं है संकेत, जानने के बाद कर सकते हैं बचने के उपाय

Tulsi Plants: तुलसी माता आने वाली परेशानियों का दे सकतीं है संकेत, जानने के बाद कर सकते हैं बचने के उपाय

परम पवित्र तुलसी का पौधा एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है। हिंदू धर्म में तुलसी को माता तुलसी कहा जाता है। पवित्र तुलसी का औषधीय गुण भी लोगों को असाध्य बीमारियों से रात दिलाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Plants: परम पवित्र तुलसी का पौधा एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है। हिंदू धर्म में तुलसी को माता तुलसी कहा जाता है। पवित्र तुलसी का औषधीय गुण भी लोगों को असाध्य बीमारियों से रात दिलाता है। यह पौधा करीब 12 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। वायु प्रदूषण को कम करने का काम करता है यह तुलसी का पौधा। इसमें यूजेनॉल कार्बनिक योगिक होता है जो मच्छर, मक्खी व कीड़े भगाने में मदद करता है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती से दीक्षा लेकर दो युवा प्रतिभाओं ने ग्रहण किया संन्यास, सनातन की सेवा का संकल्प लिया

धर्म शास्‍त्रों में कहा गया है कि भविष्य में आने वाली कुछ परेशानियों का संकेत देती हैं तुलसी मईया। आप भी इन संकेतों को जानने के बाद इससे बचने के उपाय कर सकते हैं।

1.हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है।

2.अगर आपके घर में पितृ दोष हो और आप घर में तुलसी का नया पौधा लगाना चाहें तो एक से दो दिन में ही सूखकर झड़ जाएगा।

3.तुलसी की पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगें तो समझिए कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर करें इन सूर्य मंत्रों का जाप , बढ़ेगा आत्मविश्वास और रोग दोष समाप्त होंगे

4.तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करें और इसके पौधे के पास दीया जलाएं। शाम के समय में तुलसी के पौधे की नियमित आरती करें।

5.तुलसी जी को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं और उन्हें श्रृंगार की सभी वस्तुएं अर्पित करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...