एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में अब द ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने स्पेशल इंन्वेस्टिगेशन टीम (special investigation team) द्वारा जांच की मांग की है। जिस तरह से तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने टीवी सेट पर ही आत्महत्या (suicide) की उससे खलबली मच गई है।
Tunisha Sharma Case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में अब द ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने स्पेशल इंन्वेस्टिगेशन टीम (special investigation team) द्वारा जांच की मांग की है। जिस तरह से तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने टीवी सेट पर ही आत्महत्या (suicide) की उससे खलबली मच गई है।
पुलिस ने इस मामले में तुनिषा (Tunisha Sharma) के साथी कलाकार जीशान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जीशान ने तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया।
दरअसल तुनिषा (Tunisha Sharma) और जीशान रिलेशनशिप (zeeshan relationship) में थे, दोनों के बीच कुछ दिन पहले ही ब्रेक अप हुआ था, जिसके बाद तुनिषा ने आत्महत्या (Tunisha commits suicide) कर ली।
AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल (Suresh Shyamlal) ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए। उन्होंने कहा कि मैं उस टीवी सेट पर गया था जहां पर तुनिषा (Tunisha Sharma) ने कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) की थी, यहां पर निश्चित तौर पर कुछ गलत जरूर हुआ है। सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन (Formation of SIT) करना चाहिए। इस मामले में बहुत कुछ सामने आ सकता है।
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने कहा था कि तुनिषा की मौत की जांच विस्तृत रूप से और सही तरीके से होगी, उनके परिवार को न्याय मिलेगा। इस मामले की जांच लव जिहाद (love jihad) के एंगल से भी होगी। राम कदम ने कहा कि तुनिषा के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या यह केस लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं, इसके बाद इसके पीछे षड़यंत्रकर्ताओं और संगठन की भी जांच की जाएगी।