टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सब हैरान हो गए हैं। तुनिषा की मौत (Tunisha's death) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। आपको बता दें कि 20 साल की जवान बेटी को खो देने के बाद से तुनिया (Tunisha) की मां की हालत बहुत ही खराब हो गई है।
Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सब हैरान हो गए हैं। तुनिषा की मौत (Tunisha’s death) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। आपको बता दें कि 20 साल की जवान बेटी को खो देने के बाद से तुनिया (Tunisha) की मां की हालत बहुत ही खराब हो गई है।
उन्हें अभी भी ये यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनकी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। खबर है कि दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां विनीता शर्मा (Vanita Sharma) बेटी के अंतिम संस्कार (Funeral) में बेसुध हालत में नजर आई थीं।
विनीता शर्मा (Vanita Sharma) के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। उस मां की आंखों के आगे बेटी की मुस्कान ही नजर आ रही थी। बेटी तुनिषा के पार्थिव शरीर (dead body) को देख मां वनीता बिलख-बिलख कर रोती नजर आई थीं। बेटी की बॉडी को देख मां बेहोश तक हो गई थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज
बेटी की अर्थी देख बेहोश हुई मां आपको बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा अपनी बेटी की र्थी देख बेहोश हो गई थीं। इसके बाद शिविन नारंग समेत कई लोगों ने उन्हें गोद में उठाकर गाड़ी में बैठाया।\
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार
जानकारी के अनुसार गत 27 दिसंबर को मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर अलीबाबा फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बेटी को अंतिम विदाई देते हुए तुनिषा की मां खुद को संभाल नहीं पाईं। उनकी आंखों से आंसू गिरते रहे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
परिवार के लोगों ने तुनिषा की मां को संभाला तुनिषा की बेसुध मां को परिवार के लोग और दोस्त संभालते नजर आए। वह कभी चुप हो जातीं तो कभी रो पड़तीं। वनीता शर्मा की नजरें श्मशान घाट की उस भीड़ में अपनी खोई बेटी को ही खोज रही थीं। तुनिषा की मां बार बार अपनी बेटी का नाम लेकर चीख रही थीं जिसे देख हर कोई तड़प रहा था।