एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। इन तस्वीरों पर टीना को एक यूजर ने भद्दे कमेंट किए। लेकिन एक्ट्रेस ने चुप रहने के बजाए इस यूजर को अपने ही अंदाज में जवाब दे दिया। टीना की मानें तो बाद में यही यूजर उन्हें 'दी' (दीदी) कहने लगा।
नई दिल्ली: सुपरहिट सीरियल ‘उतरन’ में इच्छा का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में अपनी टॉपलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करी है। टीना ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर मैं तापमान थोड़ा बढ़ा दूं तो आपको आपत्ति तो नहीं होगी? ये फोटो एडिट की गई है लेकिन मुझे लगता है कि आप यदि अपनी त्वचा में सहज हैं, तो यही काफी है… याद रखिए, वही कीजिए जो आप करना चाहें, इस बात की चिंता किए बिना कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।’
हालाकि, इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। इन तस्वीरों पर टीना को एक यूजर ने भद्दे कमेंट किए। लेकिन एक्ट्रेस ने चुप रहने के बजाए इस यूजर को अपने ही अंदाज में जवाब दे दिया। टीना की मानें तो बाद में यही यूजर उन्हें ‘दी’ (दीदी) कहने लगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट
ट्रोलर को दिया अपने अंदाज में जवाब
उनकी इन तस्वीरों पर एक यूजर ने उन्हें उनके कपड़ों के चुनाव के लिए अपशब्द कह दिए। टीना ने इस यूजर के कमेंट का स्क्रीनग्रैब लेकर अपनी स्टोरी में शेयर कर दिया और यूजर को टैग भी कर दिया। टीना ने अपनी स्टोरी में इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी ऐसी परवरिश हैं। क्या आप सभी महिलाओं से ऐसे बात करते हैं। प्लीज एक्शन लिया जाए।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Former PM Manmohan Singh पर बनी फिल्म ने कमाए थे करोड़ों, साथ ही रहा विवादों से पुराना नाता
कुछ घंटों बाद टीना ने एक और स्क्रीनशॉर्ट अपनी स्टोरी में शेयर जहां वहीं यूजर लिख रहा है, ‘दी, मैं इसके लिए आपसे सच में माफी मांगता हूं।’ जिसका टीना ने जवाब दिया, ‘अब अचानक मैं दीदी बन गई।’