HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी की संस्कारी बहू ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेन्स और फिर…

टीवी की संस्कारी बहू ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेन्स और फिर…

एक्ट्रेस ट्रोल‍िंग का श‍िकार हो रही हैं। इन तस्‍वीरों पर टीना को एक यूजर ने भद्दे कमेंट क‍िए। लेकिन एक्‍ट्रेस ने चुप रहने के बजाए इस यूजर को अपने ही अंदाज में जवाब दे द‍िया। टीना की मानें तो बाद में यही यूजर उन्‍हें 'दी' (दीदी) कहने लगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सुपरहिट सीरियल ‘उतरन’ में इच्‍छा का रोल करने वाली टीवी एक्‍ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में अपनी टॉपलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करी है। टीना ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर मैं तापमान थोड़ा बढ़ा दूं तो आपको आपत्त‍ि तो नहीं होगी? ये फोटो एडिट की गई है लेकिन मुझे लगता है कि आप यदि अपनी त्‍वचा में सहज हैं, तो यही काफी है… याद रखिए, वही कीज‍िए जो आप करना चाहें, इस बात की च‍िंता क‍िए ब‍िना क‍ि लोग आपके बारे में क्‍या सोचते हैं।’

पढ़ें :- ऑल ब्लैक आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट पिक, फैंस हुए हैरान

हालाकि, इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ट्रोल‍िंग का श‍िकार हो रही हैं। इन तस्‍वीरों पर टीना को एक यूजर ने भद्दे कमेंट क‍िए। लेकिन एक्‍ट्रेस ने चुप रहने के बजाए इस यूजर को अपने ही अंदाज में जवाब दे द‍िया। टीना की मानें तो बाद में यही यूजर उन्‍हें ‘दी’ (दीदी) कहने लगा।


ट्रोलर को दिया अपने अंदाज में जवाब

उनकी इन तस्‍वीरों पर एक यूजर ने उन्‍हें उनके कपड़ों के चुनाव के लिए अपशब्‍द कह द‍िए। टीना ने इस यूजर के कमेंट का स्‍क्रीनग्रैब लेकर अपनी स्‍टोरी में शेयर कर द‍िया और यूजर को टैग भी कर द‍िया। टीना ने अपनी स्‍टोरी में इन स्‍क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘आपकी ऐसी परवरिश हैं। क्‍या आप सभी महिलाओं से ऐसे बात करते हैं। प्‍लीज एक्‍शन ल‍िया जाए।’


कुछ घंटों बाद टीना ने एक और स्‍क्रीनशॉर्ट अपनी स्‍टोरी में शेयर जहां वहीं यूजर ल‍िख रहा है, ‘दी, मैं इसके लिए आपसे सच में माफी मांगता हूं।’ जि‍सका टीना ने जवाब द‍िया, ‘अब अचानक मैं दीदी बन गई।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...