HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए प्रति महीना, लगेगा सर्विस चार्ज

भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए प्रति महीना, लगेगा सर्विस चार्ज

Twitter Blue Tick Price in India : ट्विटर ने ब्लू टिक (Blue Tick)के लिए पैसे चार्ज करने वाली अपनी सर्विस को अब भारत में भी शुरू कर दिया है। यानी अब भारतीय यूजर्स को भी हर महीने ब्लू टिक (Blue Tick) रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। आइए बताते हैं भारत में ट्विटर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Twitter Blue Tick Price in India : ट्विटर ने ब्लू टिक (Blue Tick)के लिए पैसे चार्ज करने वाली अपनी सर्विस को अब भारत में भी शुरू कर दिया है। यानी अब भारतीय यूजर्स को भी हर महीने ब्लू टिक (Blue Tick) रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। आइए बताते हैं भारत में ट्विटर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे?

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

अब देने होंगे इतने पैसे

ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक (Twitter Blue Tick Price in India) के लिए प्रतिमाह 900 रुपये का चार्ज लेने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक (Blue Tick)  का चार्ज एक समान है। लेकिन वेब यूजर्स को थोड़ी कम पैसे चुकाने होंगे। अगर आप वेब यूजर्स हैं तो आपको 650 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं एनुअल प्लान के लिए प्रतिमाह 566.70 रुपये चुकाने होंगे।

ब्लू टिक (Blue Tick)  के बाद कंपनी कई सुविधाएं भी दे रहा है, जैसे कि होम टाइमलाइन पर कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इतना हा नहीं ब्लू टिक (Blue Tick)  के बाद आप लंबी वीडियो भी पोस्ट सकेंगे और ट्विट एडिट का भी फायदा मिलेगा। वहीं ट्विटर ने कहा कि अब सब्सक्राइबर्स लंबी वीडियो अपलोड कर पाएंगे साथ ही उनके ट्वीट्स को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

बता दें कि एलन मस्क ने जब अक्टूबर में ट्विटर 44 अरब डॉलर में खरीदा तब ब्लू टिक (Blue Tick) देने की सेवा के लिए 8 डॉलर के शुल्क की भुगतान की बात कही थी। लेकिन इसके बाद कई फर्जी अकाउंट ने भी ब्लू टिक (Blue Tick)  पा लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने इस फैसले पर रोक लगा दी थी। वहीं अब एक बार फिर इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब अगर कोई ब्लू टिक (Blue Tick)  चाहता है तो उसे प्रति माह 900 रुपये देना होगा। एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक (Blue Tick)  का चार्ज एक समान है।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...